फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चिलचिलाती धूप में भारत विकास परिषद फतेहगढ़ शाखा द्वारा नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष सरदार जगदीप सिंह के निवास के बाहर लगाया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ0 प्रदीप दुबे उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा पुण्य काम पानी पिलाना है। इस कार्य को करने वाले सभी सदस्यों की सराहना की। अध्यक्ष सरदार जगदीप सिंह ने लोगों को प्रेरित करते हुए पानी पिलाया और कहा कि इस चिलचिलाती धूप में सभी लोग सहयोग कर जगह-जगह पर प्याऊ लगाये। प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा पुण्य काम है। कार्यक्रम में किशन वर्मा, संदीप शुक्ला, प्रवीण माथुर, प्रदीप दुबे, अवनिंद्र सक्सेना, दुर्गेश सिंह, गिरिराज अग्रवाल, अजीत यादव, रामनिवास प्रजापति, रॉकी गुप्ता, लल्ला इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।
चिलचिलाती धूप में भाविप फतेहगढ़ शाखा द्वारा लगाया गया नि: शुल्क प्याऊ
