फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की मौजूदगी में मनाई गई। सभी वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह किसानों के मसीहा थे। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने किसान हित में कई फैसले लिये। आज किसान खुशहाल है तो उन्हीं की बदौलत है। ऐसे में चौधरी चरण सिंह का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष रोमित सक्सेना ने विचार रखे। इस दौरान बृजेश पाल सहित अन्य सपा नेता मौजूद रहे।
सपाइयों ने पुण्यतिथि पर चौधरी चरण सिंह को किया याद
