फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा निषाद पार्टी एवं माध्यमिक शिक्षणेत्तर द्वारा संयुक्त रूप से मोहनलाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य परिषद के नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री डॉ0 संदीप कुमार चतुर्वेदी का स्वागत कर अभिनंदन किया गया। डॉ0 संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो भी योगदान और सहयोग होगा वह हमेशा करने के लिए तैयार है। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल निषाद ने कहा कि डॉ0 संदीप चतुर्वेदी का सम्मान करके हम सभी अपने आप को सौभाग्यशाली महसूस करते हैं। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश संयोजक राजेश निराला, प्रांतीय मंत्री कृष्ण कुमार बाजपेई, अवनीश कुमार, यशपाल यादव, कुलदीप बाथम, अजीत बाथम, सचेन्द कुमार कश्यप, शानू खान, ज्ञानेंद्र कश्यप, आमिर खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कश्यप एव संचालन राजेश निराला ने किया।
संदीप चतुर्वेदी का निषाद पार्टी व शिक्षणेत्तर संघ ने किया स्वागत
