समृद्धि न्यूज। देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून के प्रभाव से मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग की ओर से आने वाले दिनों में मूसलाधार बारिश, तेज आंधी और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में आज मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान चलने की संभावना जताई। कल यानी छह जुलाई के लिए चेतावनी तक जारी की गई है। आज पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। कहीं-कहीं बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज और भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान की संभावना है। छह जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। कई इलाकों में बिजली गिर सकती है। पूर्वी यूपी में भी ज्यादातर जगहों पर बारिश की संभावना है।
बिहार के पटना, गया, जहानाबाद समेत दक्षिण बिहार के सभी 19 जिलों में बादल गरजने और वज्रपात के साथ बरसात होने की संभवाना जताई है। वहीं झारखंड के मौसम की बात करें तो आज राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बरसात हो सकती है। साथ ही बादल गरजने के साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।