बिहार: पटना के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या

समृद्धि न्यूज। बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना इलाके में शुक्रवार देर रात बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोपाल खेमका पटना के जानेमाने व्यवसायी थे और कभी यहां के टॉप अस्पताल रहे मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे। गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या भी छह वर्ष पूर्व वैशाली के औद्योगिक थाना इलाके में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। गोपाल खेमका वैचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े भी थे।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11:45 बजे गोपाल खेमका होटल पनाश के पास अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधी अचानक वहां पहुंचे और बेहद नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही खेमका खून से लथपथ हो गए और मौके पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। आनन-फानन में घायल खेमका को पटना के मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक कारतूस बरामद किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है, ताकि हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। मौके पर पहुंचे सीनियर पुलिस अफसरों ने बताया कि घटना को बेहद योजनाब तरीके से अंजाम दिया गया है और इसमें पेशेवर अपराधियों का हाथ हो सकता है।हाई प्रोफाइल घटना होने के बाद पटना के उद्योगपतियों और व्यवसायियों की भीड़ धीरे-धीरे जुटती गई। अस्पताल के बाद शव को घर लाया गया, लेकिन देर रात होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका। इस बीच पुलिस के पहले, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए पप्पू यादव ने सवाल किया कि आखिर यह परिवार कब तक बलि देता रहेगा। बीते 20 दिसंबर 2018 को हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इन्हीं गोपाल खेमका के बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाने से महज 300 मीटर दूर यह पॉश इलाका है और कई आला अधिकारियों का भी घर बेहद पास में है। ऐसे में सरेआम अपराधी आते हैं और एक उद्योगपति को गोली मारकर आराम से चले जाते हैं। यह बिहार में क्या हो रहा है, बिहार की पुलिस क्या कर रही है और बिहार के अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ कैसे गया है।
पुलिस के अनुसार, व्यावसायिक रंजिश, जमीन विवाद या फिर किसी अन्य व्यक्तिगत दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि, पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *