फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशानुसार खाद्य पदार्थ पनीर विनिर्माण इकाई/वितरक/थोक विके्रताओं पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने तथा आम जनमानस को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को सहायक आयुक्त (खाद्य) अजीत कुमार के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह एवं अरूण कुमार मिश्र ने सेन्ट्रल जेल चौराहा स्थित (सुनील कुमार पुत्र मूलचन्द्र) के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संकलित किया गया। जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।
एफएसडीए ने छापेमारी कर जांच हेतु पनीर का नमूना किया संग्रह
