फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम जनमानस को स्वस्थ्य एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर नमूने संग्रह किये। इस दौरान छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर चले गये।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, विनोद कुमार एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा मदारबाड़ी स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थ पनीर के नमूने संग्रहीत कियेेेेेे। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में अफरी-तफरी मच गयी। कई दुकानदार तो अपनी-अपनी दुकानें बंद कर खिसक गये। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।
एफ0एस0डी0ए0 ने छापा मारकर दो खाद्य प्रतिष्ठान से लिये नमूने
