घरौनी योजना: दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को वितरित किये गये प्रापर्टी कार्ड

इससे खुलेगा ग्रामीणों के लिए रोजगार का रास्ता-सीडीओ
326 ग्राम पंचायतों में 74 हजार को वितरित किये जा चुके कार्ड
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। घरौनी योजना के तहत ग्रामीणों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किये गये। जिससे ग्रामीणों के रोजगार का रास्ता खुलेगा।
जानकारी के अनुसार थाना कादरीगेट अंतर्गत माघ मेला रामनगरिया के सांस्कृतिक पंडाल में घरौनी योजना के तहत स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वर्चुअल शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत के लोगो ंको घरौनी कार्ड वितरित किये गये। मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया अब घरौनी कार्ड मिलने के बाद ग्रामीणों के रोजगार का रास्ता खुल गया है। घरौनी में सम्पति का विवरण और जिस जमीन में मकान बना हुआ उसकी कीमत होगी दर्ज। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीणों को रोजगार की यह सौगात दी है। इससे ग्रामीण बैंक से ऋण लेकर रोजगार और छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लगाकर रोजगार पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि माइक्रो फाइनेंस में एक आधार की जरूरत होती है, जो ग्रामीणों को मिल गया है। सीडीओ ने बताया कि ३26 ग्राम पंचायत के 74 हजार परिवार को घरौनी का लाभ मिला है। इस मौके पर भाजपा विधायक सुशील शाक्य, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, सिओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *