कायमगंज, समृद्धि न्यूज। पैसेन्सर ट्रेन की चपेट में आने से शौचक्रिया करने जा रही बालिका की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव तुर्कललैया निवासी अंजली उम्र 15 वर्षीय पुत्री लालाराम सुबह 7 बजे घर से शौचक्रिया करने खेत पर जा रही थी। भटासा रेलवे स्टेशन की पश्चिमी केबिल के निकट से गुजर रही थी। उसी समय कायमगंज की ओर से आने वाली पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जॉच पड़ताल कर मृतका के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार किशोरी को आंख से कम दिखता था तथा कान से भी कम सुनाई देता था।
ट्रेन की चपेट में आने से बालिका की मौत
