प्यारे ट्रेड्रिग कम्पनी पर लगाया 20,500/- रुपये का जुर्माना
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। इटावा व फर्रुखाबाद जीएसटी टीम ने संयुक्त रुप से तम्बाकू गोदामों पर छापेमारी कर तम्बाकू की लकड़ी का भौतिक सत्यापन किया। साथ ही मौजूद अभिलेख भी देखे।
जानकारी के अनुसार बुधवार को इटावा जीएसटी टीम के एसआई वी0के0, डिप्टी कमिश्नर शैलेन्द्र कुमार और फर्रुखावाद जीएस टीम विभाग के असिस्टेन्ट कमिश्नर अनुरुद्ध राय की टीम ने कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लालबाग मे प्यारे ट्रेंड्रिंग कम्पनी की तम्बाकू गोदाम मे छापा छापा मारा। छापेमारी की खबर से तम्बाकू कारोबारियों में हडक़ंप मच गया। लोग गोदामों में ताला लगाकर फरार हो गये। जीएसटी टीम ने तम्बाकू की लकड़ी का भौतिक सत्यापन किया और मौजूद स्टाक का अभिलेखों से मिलान किया। जाँच के दौरान पाया गया कि 4000 किलो ग्राम माल में अनिमितता पाई गई। जीएसटी टीम ने प्यारे ट्रेड्रिग कम्पनी पर 20,500/- रुपये का जुर्माना लगाया।
इटावा व फर्रुखाबाद की जीएसटी टीमों ने तम्बाकू गोदाम पर पकड़ीं अनियमिततायें
