फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्ता को अवैध चाइनीज माँझा बेचते हुये गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक बोरी में कुल 49 कोन अवैध चाइनीज मांझा व 110 पैकेट चाइनीज मांझा पैकेट प्रत्येक में 10 लच्छे कुल 1100 लच्छे बरामद हुये। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्ता उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली फर्रुखाबाद पर मु0अ0सं0 06/2025 धारा-125, 271, 272 बीएनएस व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मार्केट में चाइनीज मांझे की ज्यादा डिमाण्ड है। इसे बेचने पर काफी मुनाफा होता। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव पाण्डेय, उप निरीक्षक यतेन्द्र सिंह चौकी प्रभआरी तिकोना, विजय कुमार चौकी प्रभारी पल्ला, कांस्टेबिल अंकित पवार, कांस्टेबिल मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
पुलिस की छापेमारी में भारी मात्रा में ड्रेगन डोर बरामद, महिला हिरासत में
