शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। झोलाछाप के इलाज से बालिका की हालत खराब होने पर उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ बालिका की हालत खराब होने पर उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन लोहिया अस्पताल से भी बालिका को एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गये। जहां बालिका को मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर मैलानी उत्तर निवासी रामजीत अपनी पत्नी नीरज व 7 वर्षीय पुत्री शामली के साथ शमसाबाद के ढाईघाट मेला देखने आये थे। बीते दिन अचानक बालिका शामली की हालत बिगडऩे पर उसे स्थानीय झोलाछाप को दिखाया गया। रामजीत ने बताया कि झोलाछाप डाक्टर द्वारा दी गई दवा खाने से बेटी की हालत बिगड़ती चली गई, तो उसे झोलाछाप डॉक्टर ने सीएचसी शमशाबाद भेज दिया। जहाँ हालत गंभीर होने पर बालिका को लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। लोहिया अस्पताल में शामली को भर्ती किया गया। जहाँ से परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
झोलाछाप के इलाज से बालिका की मौत
