नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। नाथ समाज के अनपढ़ युवक की भूमि का बहला फुसलाकर दबंगों ने बैनामा करा लिया। पीडि़त ने थाने पहुंचकर तहरीर दी, लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर पीडि़त ने पुलिस कप्तान के दरबार में पहुंचकर गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला गेरुआ निवासी राकेश नाथ पुत्र शालिकनाथ ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह एक अनपढ़ और अशिक्षित व्यक्ति है। उसको बीते दिनों गांव के सुनील यादव पुत्र लाल सिंह यादव, नेत्रपाल यादव पुत्र बाबूराम निवासी निवासीगण ग्राम ठिउरिया थाना नवाबगंज बहला फुसलाकरर यह कहकर तहसील ले गये कि तुम्हारे पट्टे की जो भूमि है वह चढ़वाकर पक्की करवा देंगे। दबंगों ने तहसील ले जाकर पीडि़त ने कागजों पर अंगूठा लगवा लिया और जमीन का अपने नाम बैनामा करा लिया। पीडि़त को उस समय जानकारी हुई जब वह सरकार की सम्मान निधि का पैसा पाने के लिए केवाईसी कराने गया, तो इंतखाब में उसका नाम नहीं निकला। यह देख पीडि़त के होश उड़ गए और जानकारी की तो लेखपालों ने बताया कि वह तुम्हारी जमीन काफर्जी तरीके से बैनामा करा लिया गया है। यह बात सुन पीड़ि़त घबरा गया और दो दिन पूर्व थाना अध्यक्ष नवाबगंज विद्यासागर तिवारी से मिला और आरोपीगणों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की, लेकिन दो दिन बाद भी जब पीडि़त को थाना पुलिस से कोई न्याय नहीं मिला तो पीडि़त पुलिस कप्तान के दरबार में पहुंचा और घटना की जानकारी दी। इस दौरान नाथ समाज के दो दर्जन से अधिक महिला पुरुष शामिल थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त लोगों को थाने जाने की सलाह दी।
दबंगों ने निरक्षर युवक से बहला फुसलाकर कराया जमीन का बैनामा
