नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सोमवार को थाना नवाबगंज के राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज कस्बा नवाबगंज में बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा सरकारी हेल्प लाइन नंबरों के बारे में व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई। हेल्पलाइन नंबरों में महिला हेल्प लाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई व इन नंबर का प्रयोग कब और कैसे करना है बताया गया। महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा छात्राओं से कहा गया कि उन्हें जब भी पुिलस की आवश्यकता हो, तो वह तुरंत कॉल कर सकती हैं। पुलिस उनकी मदद के लिए कुछ ही समय बाद हाजिर हो जायेगी।
