हर बात की समस्या का समाधान परमेश्वर: पास्टर नीतू पी चौधरी

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 16वीं कंवेंशन सीएनआई चर्चेस फर्रुखाबाद डायोसिस ऑफ आगरा, चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के तत्वाधान में बढ़पुर स्थित मिशन कम्पाउंड के मैदान पर आयोजन हुआ। चंड़ीगढ़ से आयी मुख्य वक्ता पास्टर नीतू पी चौधरी ने दूसरे दिन अपने प्रवचन दिये। रेव्ह स्टीफन मसीह व रेव्ह मनोज कुमार ने प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। चारों कलीसिया के लोगों ने कैरल सिंगिंग प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता पास्टर नीतू पी चौधरी ने कहा कि हमें अपने आगे लेवल तक जाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। यीशु मसीह को सूली पर चढ़ाने वाले जो लोग थे, वह उनकी बात समझ नहीं पाये। वो हमेशा स्वर्ग के राज्य की बात करना बड़ा पसंद करते थे। वह जहां जाते स्वर्ग के राज्य की बात करते थे, स्वर्ग के राज्य में कोई बीमारी नहीं है, कोई रोना नहीं है, कोई भूख प्यास नहीं है। प्रभु यीशु मसीह ने जिसको भूखा देखा उसे खाना दिया। हम जिंदगी में आगे बढऩा चाहते है। कौन सी चुनौती है उसे पूरा करना है। हर बात की समस्या का समाधान परमेश्वर के पास है। उन्होंने परमेश्वर की व्यवस्था पर कहा क्या ही धन्य हैं वे जो चाले के खरे है और यहोवा की व्यवस्था पर चलते है। क्या ही धन्य है वे जो उसकी चितौनियों को मानते है और पूर्ण मन से उनके पास आते है, फिर वे कुटिलता का काम नहीं करते, वे उसके मार्गों पर चलते है। तू ने अपने उपदेश इसलिए दिये है कि वे यत्न से मान जाये। भला होता कि तेरी विधियों को मानने के लिए मेरी चालचलन दृढ़ हो जाये, तब मैं तेरी आज्ञाओं की ओर चित्त लगाये रहंूंगा और मेरी आसा न टूटेगी। तब मैं तेरे धर्ममय नियमों को सीखूंगा, तब तेरा धन्यवाद सीधे मन से करूंगा। मैं तेरी विधियों को मानूंगा, मुझे पूरी रीत से न तज आदि प्रवचन दिये। कार्यक्रम में राजेश मसीह, रंजीत मैसी, डा0 नीतू मसीह, किशन मसीह, रोजीशन विश्वासी, सुरेन्द्र मसीह, जोर्डन राज, विजय दयाल, सुजीत सहाय, सुरेन्द्र मसीह, जगदीप लाल, ऐस्तर रोज दयाल, अमन मनीला मैसी, विनीता सिंह, भावना लाल, सुषमा लाल, आदित्य रोहित सहाय, अमित सिंह सहित बड़ी संख्या में मसीह समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *