फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजेपुर के प्राथमिक विद्यालय गौटिया में बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, इमरजेंसी नंबर 112, चाइल्ड ट्रैफिकिंग एवं अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने एवं उनसे किसी भी प्रकार की वस्तु न लेने के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया एवं बच्चों को बताया कि वह अपने माता-पिता से झूठ ना बोले और किसी भी व्यक्ति के बहकावे में ना आए। बच्चों को यह भी बताया गया कि अगर कोई समस्या हो तो वह चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तत्काल सूचना दें। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान दी। चाइल्ड हेल्पलाइन काउंसलर ज्योति शर्मा ने चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रतिमा एवं शिक्षिकाएं, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर अवनीश, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासक पूजा पाल, जिला बाल संरक्षण इकाई से सुनील वर्मा और रूबी सिंह उपस्थित रहे।
प्रा0वि0 गौटिया में बच्चों को गुड टैच-बैड टच की दी गई जानकारियां
