चोरों ने एक सरकारी सहित दो निजी नलकूपों को बनाया निशाना
मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने तीन कृषि सिंचाई ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया है। इनमें एक सरकारी और दो निजी नलकूपों के ट्रांसफार्मर शामिल हैं। इन घटनाओं से क्षेत्र के किसानों में चिंता व्याप्त है।
खिमसेपुर निवासी मीरा देवी पत्नी स्वर्गीय सुभाष सिंह ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बीती रात अज्ञात चोर उनके ट्यूबवेल के ट्रांसफार्मर का सारा सामान चुरा ले गए। मीरा देवी के ट्यूबवेल से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल से भी चोरों ने ट्रांसफार्मर का सामान चोरी कर लिया। हालांकि बिजली विभाग की ओर से अभी तक इस चोरी की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर लिखित कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य घटना में नगला पंचम धीरपुर निवासी विपिन कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उनके नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर का तेल और अन्य आंतरिक सामान चुरा लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित चौकी इंचार्ज जसवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
मोहम्मदाबाद में तीन कृषि ट्रांसफार्मरों से सामान व तेल चोरी
