डीएम से मुक्त कराने की ग्रामीणों ने की मांग
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। तालाब पर रात्रि के अंधेरे में जेसीबी से मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे लोगों को जब ग्रामीणों ने रोकना चाहां तो गाली-गलौज व जानमाल की धमकी देकर झगड़े पर अमादा हो गये। सूचना ११२ ने पहुंचकर अवैध तरीके से तालाब पर कब्जा कर रहे लोगों को रोंक दिया, लेकिन दबंगों ने फिर से कब्जा करने का प्रयास किया। स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम डुबका के निवासी ने मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। शिकायतकर्ता संतोष पुत्र शिवदयाल आदि ने बताया कि गांव में गाटा संख्या १५०१ में सरकारी तालाब अंकित है। जिसका रकबा २६ डिसमिल है। मौके पर तालाब में गांव का पानी गिरता है। बीती रात गांव के आनंद, अंकित पुत्रगण रामवीर, पवन, विवेक पुत्रगण बृजपाल सिंह, अभिषेक पुत्र अवध किशोर व कई अज्ञात लोग रात्रि में जेसीबी व टै्रक्टर के सहयोग से तालाब में मिट्टी डालकर उसे पाटकर अवैध तरीके कब्जा कर रहे थे, तभी आसपास के रहने वाले ग्रामीण टै्रक्टर और जेसीबी की आवाज सुनकर आ गये तो देखा कि तालाब में मिट्टी डालकर उसे पाट रहे है। जब उन्हें मना किया तो वह भद्दी- भद्दी गालियां देने लगे और अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान डायल ११२ पर फोन किया गया। मौके पर आयी पुलिस ने सभी को मिट्टी डालने से रोक दिया। पुलिस के जाने के बाद फिर से मिट्टी डालना शुरु कर दिया। शिकायतकर्ताओं ने डीएम को यह भी बताया कि इससे पहले भी कई बार हम लोगों ने शिकायत की। लेखपाल, कानून-गो द्वारा पैमाइश कराकर आराजी को सुरक्षित करने का आदेश दिया गया, लेकिन पैमाइश के बाद उसे सुरक्षित नहीं किया गया। जिससे दबंग व भू-माफिया सरकारी तालाब पर अपनी दबंगई के बल पर कब्जा कर रहे है। ग्रामीणों ने कब्जामुक्त कराकर तालाब को सुंदर बनाने और कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। शिकायत करने वालों में अर्जुन, अखिलेश, जितेन्द्र, रंजीत, उपदेश, सुनील कुमार, गिरंद सिंह, संजीव, नीरज आदि ग्रामीण के नाम शामिल है।
सरकारी तालाब पर दबंग कर रहे है कब्जा
