-मिल्कीपुर विधानसभा के गांवों में जलशक्ति मंत्री ने लगाई जन चौपाल।
अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के ग्राम मिठौरा, डफलपुर,मोईकला के चतई का पुरवा में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने जनचौपाल लगाई।विधायक रुदौली रामचन्दर यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव की मौजूदगी में आयोजित चौपाल में उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दिया। मोईकला में आयोजित जनचौपाल में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के लिए सरकार लगातार बिना भेदभाव के काम कर रही है।सरकार की सभी योजनाएं गरीब,किसान,मजदूर, युवाओं के प्रति समर्पित है।
उन्होंने बताया कि अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया गया है।यूपी में भयमुक्त परिवेश का निर्माण किया गया है। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश निवेशकों की पसंद बनता जा रहा है।उद्यमियों व व्यापारियों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है।उन्होंने बताया कि सर्वांगीण विकास की अवधारणा को जमीन पर उतारा गया है। गरीबों को आवास,शौचालय के साथ रसोईगैस व निःशुल्क विद्युत कनेक्शन मिला है।गरीबों के इलाज की आयुष्मान योजना के तहत व्यवस्था की गई है। मौके पर पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
गरीबों के प्रति समर्पित है सरकार की योजनाएं-स्वतंत्रदेव सिंह
