अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। रविवार को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा के नेता,पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार जनसम्पर्क कर रहे है।जनसभा के लिए गांव गांव सम्पर्क करके लोगो को आमंत्रित किया जा रहा है।पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने हैरिंग्टनगंज के विजयनपुर में लोगो से सम्पर्क किया।पूर्व विधायक श्री तिवारी खब्बू ने कहा कि अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को योजनाओं के माध्यम से सरकार ने धरातल पर उतारा है।बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर पात्र को दिया गया है।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है।सबका साथ,सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है।समाज का हर वर्ग खुद को राष्ट्रवाद की विचारधारा से जोड़कर देख रहा है।किसानों को आर्थिक रुप से समृद्ध करने की परिकल्पना को योजनाओं के माध्यम से धरातल पर उतारा गया है।उन्होंने बताया कि जनसभा के लिए लोगो को आमंत्रित किया गया व सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए दिया आमंत्रण
