फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बाइक से टक्कर लगने पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ई-रिक्शा में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गयीं। जिनको बरौन सीएचसी में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को ई-रिक्शा में सवार होकर संजना पुत्री वेदराम राजपूत, मां मंजू देवी, भाई शिवा निवासी सेंट्रल जेल अलाहदादपुर तथा तीन चार व्यक्ति अज्ञात जो फर्रुखाबाद आ रहे थे। नवाबगंज रोड स्थित एक भट्टे के पास बाइक सवार की टक्कर से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे उसके नीचे सवारियां दब गयींं। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत ई-रिक्शा में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना की सूचना १०८ एंबूूलेंस को दी गयी। सूचना पर पहुंची १०८ एंबूलेंस से घायलों को बरौन सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवती संजना की हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सक ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां युवती का इलाज जारी है।
ई-रिक्शा पलटने से आधा दर्जन घायल
