ताजिया का आधा काम हुआ मुकर्रर

सातवीं की मिट्टी लेने कब्रिस्तान निकले मुस्लिम समुदाय के लोग 

हलिया (मिर्ज़ापुर):क्षेत्र में मोहर्रम के ताजिया बनाने की तैयारी में मुस्लिम समुदाय के लोग जी जान से जुटे हुए हैं गुरूवार को सातवीं की मिट्टी करबला से लाया गया जिसे चौक पर रौजा किया गया। ताजिया दार ताजिया बनाने में जुट गए हैं आधा कार्य कर लिया है।इसके तहत सिकटा गांव सहित अन्य गांव में आधा ताजिया का निर्माण कार्य मुकर्रर कर लिया हैं इस दौरान सिकटा के ताजियादार कुतुबुद्दीन, बोडर, खुजरुद्दीन ,साबित अली, मोहईद्दीन, बब्बलू ने बताया कि ताजिया का आधा काम मुकर्रर कर लिया गया है ताजिया के मिट्टी के लिए कर्बला जाने की तैयारी है । महूगढ़ गांव के ताजियादार मेहंदी हसन, रियाकत अली, इस्रायल आदि लोग ढोल ताशे की तैयारी के साथ अदवा नदी स्थित गढ़वा करबला स्थल से मिट्टी लाने निकल चुके है। हलिया के ताजियादार चंदू, सलाऊ,सरफुद्दीन, नन्हकू मास्टर आदि लोग अदवा नदी के किनारे जोगिया बारी करबला से मिट्टी लाकर सातवीं को चौक पर रखकर ताजिया का निर्माण करेंगे बताया कि शनिवार को शाम ताजिया चौक पर जानी हैं इसके लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं‌। झाया दार जगह पर ताजिया बनाने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *