जिलाधिकारी, जिला जज व पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर की मंदिर में पूजा अर्चना
भंडारे में करीब 60 से 70 हजार लोगों ने पहुंचकर टेंका माथा, ग्रहण किया प्रसाद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नीम करोली बाबा के 41वें विग्रह मूर्ति स्थापना दिवस पर अखंड पाठ व हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी, जिला जज व पुलिस अधीक्षक समेत कई प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की और हवन पूजन में आहूतियां दीं। हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मंदिर में माथा टेंका और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नीम करोली बाबा के धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सुबह करीब 8.30 बजे पहुंचकर हवन पूजन में आहूतियां दीं। बाद में आरती हुई। हवन आचार्य शशांक मिश्र ने कराया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने साधु संतों को कंबल का वितरण किया तथा दान दक्षिणा दी। इसके पश्चात करीब 11.30 बजे पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहुंचे। उन्होंने नीम करोली बाबा की पूजा अर्चना की और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी डियूटी को अंजाम देने के बाद कही। बाद में जिला जज विनय कुमार, एडीजे संजय सिंह, जयवीर सिंह, दीपिका रानी आदि न्यायिक अधिकारी पहुंचे। जिन्होंने मंदिर में माथा टेंका और पूजा अर्चना की। साथ ही भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। जिला जज मंदिर में करीब ढाई घंटे तक रुके। उनके साथ में उनकी पत्नी व माता भी मंदिर में पहुंचीं। भंडारा शाम तक चलता रहा। भंडार में तकरीबन 60 से 70 हजार भक्त पहुंचे। जिन्होंने मंदिर में माथा टेंककर प्रसाद ग्रहण किया।
सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजामात
नीम करोली धाम में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये। जिसमें एक कंपनी पीएसी, दस उपनिरीक्षक, एक महिला उपनिरीक्षक, २५ महिला आरक्षी को तैनात किया गया। इसकेेेेेे अलावा ३५ सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रेन कैमरों के माध्यम से निगरानी की गयी। जिसके चलते कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। इसके अलावा चार बैरियर लगाये गये थे। पहला बैरियर मेन चौराहे, नगला वाले मोड़ परप, भटकुर्री मार्ग पर तथा नगला पंचम मोड़ पर लगाया गया था। किसी भी वाहन को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया।