आरोग्य केंद्र पर जड़ा ताला, ग्रामीणों में रोष

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गदनपुर देवराजपुर आरोग्य केंद्र पर महीनों से ताला जड़ा हुआ है। जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। उनको इलाज के लिए निजी अथवा झोलाछाप पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
कमालगंज विकास खंड के गदनपुर देवराजपुर गांव में स्थित आरोग्य केंद्र महीनों से बंद पड़ा है। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के उद्देश्य से स्थापित यह केंद्र शोपीस बनकर रह गया है। जिससे ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी डॉक्टरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार केंद्र पर पिछले कई महीनों से दवा वितरण पूरी तरह ठप है। पहले यहां नियमित रूप से डॉक्टर आते थे और सामान्य दवाएं उपलब्ध रहती थीं, लेकिन पुराने डॉक्टर के स्थानांतरण के बाद से केंद्र पर अक्सर ताला लगा रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि केंद्र बंद होने के कारण उन्हें मामूली बीमारियों के लिए भी शहर जाना पड़ता है या निजी चिकित्सकों से महंगा इलाज कराना पड़ता है। इस संबंध में जब केंद्र पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन कॉल का जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि वे लगातार सीएचओ से संपर्क में रहते हैं, लेकिन यदि लापरवाही पाई जाती है तो नोटिस जारी किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि केंद्र को जल्द से जल्द नियमित रूप से संचालित किया जाए, ताकि ग्रामीणों को गांव में ही प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *