फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। फतेहगढ़ स्थित रामचंद्र महाराज की समाधि जहां पर है, वहां से इस ज्ञान योग का आरंभ हुआ। सन १९२३ में इस ज्ञान योग का शुभारंभ हुआ था। इसको जो नाम दिया गया वह एक आत्मा अभियान है और एक आत्मा अभियान जो भारत सरकार और हार्टलेस संस्था दोनों का आपस का ही कोलैबोरेशन हुआ है कि वह हार्टफुलनेस संस्था अपनी वॉलिंटियर रूप में यह कार्य करेगी और लोगों तक जा-जाकर उनको ध्यान के लिए योग के लिए प्रेरित करेगी। हमारा काम है कि इसको जन-जन तक पहुंचाया जाये। इसको जो नाम दिया है वह आत्मा अभियान दिया है। यानी हर एक जान को हर एक आत्मा को आपस में जोडऩा और उसके साथ सबको एक जैसा करना, क्योंकि हम कहीं ना कहीं शारीरिक व भावात्मक रूप से भी परेशान होते हैं। उन सबको संतुलन करने के लिए ध्यान बहुत जरूरी है। हम चाहते हैं कि सब लोग इसका अनुभव करके देखें। इस केंद्र पर आज हमारा प्रथम दिन था। हम इसको सीखकर अपने गांव जाकर करेंगे और दूसरे लोगों को भी इसे करने के लिए प्रेरित करेंगे। हमारा याकूतगंज रेलवे स्टेशन के पास एक छोटा आश्रम है। श्री रामचंद्र मिशन के नाम से। हम लोग बाहर से आये हैं और इस कार्य कर रहे हैं। मैंने तो इसको जान लिया है। मैं चाहता हूँ अन्य भी इसको जानें और इसका आनन्द महसूस करें।
हार्टफुलनेस संस्था लोगों को ध्यान व योग के लिए करेगी प्रेरित
