गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग ने युवक को किया लहूलुहान

खाकी बोली अपना वाहन लेकर आओ तब करायेंगे मेडिकल
पीडि़त अपनी पत्नी व बच्चों के साथ थाने में घंटों भटकता रहा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग ने युवक मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थाना कादरीगेट पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। वहीं पुलिस पीडि़त से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अपना वाहन लेकर आयो, तब मेडिकल परीक्षण करायेंगे। जिससे पीडि़त पत्नी व बच्चों के साथ थाना कादरीगेट में इधर उधर भटकता नजर आया।
जानकारी के अनुसार पीडि़त राजा पुत्र स्व0 गनेश ने थाना कादरीगेट पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा कि वह चाँदपुर ठाकुरजी का नगला थाना कादरीगेट का रहने वाला है। गुरुवार को दिनांक २७.०२.२०२५ को दोपहर समय करीब ३:०० बजे मैं घर पर सो रहा था, तभी मेरा पड़ोसी हीरालाल पुत्र दिनेश मेरे घर में घुस गया और मुझे गंदी-गंदी गाली-गलौज करने लगा, तो मैंने इसका विरोध किया, तो हीरालाल मुझे लात-घूसों व डंडों से मारपीट करने लगा तथा जान से मारने की धमकी दी। उसने कहा कि तुम्हें जो करना हो कर लो, हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा। हीरालाल आये दिन मुझे व मेरे घर के सदस्यों को हैरान परेशान करता रहता है। हीरालाल से मुझे जानमाल का खतरा है। मारपीट के दौरान मेरे कान, हाथ व पूरे शरीर में चोटें आयी हैं। लहूलुहान अवस्था में पीडि़त जब थाना कादरीगेट पहुंचा, तो पुलिस ने उसे यह कहकर चलता कर दिया कि अपना वाहन लेकर आओ तब हम मेडिकल परीक्षण करायेंगे। यह तो एक छोटी सी वानगी मात्र है। कई ऐसे मामलों में खाकी कतई इंट्रेस्ट लेना पसंद नहीं करती है। जिसमें खाकी को कमाई होती है, उस मामले में ही हाथ डालती है और जिस मामले में कुछ दिखायी नहीं देता है, वह उस मामले से अपना पल्ला झाड़ लेती है। बताते चलें कि नगर में सबसे ज्यादा कमाऊ थाना कादरीगेट है। जिसमें थानाध्यक्ष को महीने में अच्छी खासी कमाई होती है। यहां पर तैनाती के लिए पुलिसकर्मी अच्छी खासी रकम भी खर्च करते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस थाने की हद में कई होटल व प्राइवेट बस स्टैण्ड आते हैं। जिससे पुलिस को हर महीने अच्छी खासी कमाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *