फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छपाई कारीगर की दुकान से जबरदस्ती छपाई की खटिया ले जाने का विरोध करने पर दबंग ने छपाई कारीगर को लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने थानाध्यक्ष कादरीगेट को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार वेदराम पुत्र स्व0 खुर्रम निवासी ग्राम पपियापुर थाना कादरीगेट का रहने वाला है। गुरुवार को को दोपहर समय करीब ३:०० बजे मेरी सातनपुर मंडी स्थित छपाई की दुकान से बन्टू पुत्र नामालूम निवासी सातनपुर मंडी मेरी दुकान से छपाई की खटिया ले जा रहा था, तो मैंने बन्टू को रोका, तभी बन्टू मुझे गन्दी-गन्दी गाली-गलौज करने लगा, तो मैंने इसका विरोध किया, तो बन्टू ने मेरी खटिया तोड़ दी व मुझसे लात-घूसों व डंडों से मारपीट करने लगा व जान से मारने की धमकियां देने लगा तथा कहने लगा तुम्हें जो करना हो कर लेना मैं किसी से नहीं डरता हूँ। मारपीट के दौरान मेरे हाथ व पीठ में काफी चोटें आयीं।
दबंग ने छपाई कारीगर को पीटा
