राज्यपाल ने किया अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास का निरीक्षण

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अयोध्या पहुंचीं प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार की देर शाम डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय स्थित अहिल्याबाई होलकर छात्रावास का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं,शैक्षणिक प्रगति और छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज की बेहतरी के लिए परियोजनाओं पर कार्य करें और समाज सेवा की भावना से कार्य करने की आदत डालें। उन्होंने पौष्टिक भोजन ग्रहण करने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब युवा पीढ़ी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो।राज्यपाल ने छात्राओं से विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने और छात्रावास में अनुशासन एवं जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा।उन्होंने कहा कि छात्राओं को एक अच्छा प्रशंसक बनने की दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए।इसके अलावा,राज्यपाल ने छात्राओं को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि उन्हें नई सोच, आत्मनिर्भरता और समाज सेवा के प्रति जागरूक भी बनाता है।
राज्यपाल ने छात्रावास के व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि छात्राओं को स्वच्छ,सुरक्षित और अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाए,जिससे वे बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।

( अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *