भीषण गर्मी और लू (Heatwave) के बीच दिल्ली-NCR में मौसम सुहाना हो गया है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा के कई जिलों में शनिवार दोपहर को गरज और चमक के साथ बारिश हुई है. इसके बाद दिल्ली-NCR के आसमान में हल्के बादल छा गए. ठंडी-ठंडी हवाएं भी चलीं. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में दोपहर बाद या शाम तक तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो सकती है. पिछले कई दिनों से उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार और ओडिशा समेत कई राज्यों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. दिन के समय लू चलने से लोगों को बाहर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हरियाणा में झमाझम बारिश
