हिमानी मर्डर केस: दोस्त अरेस्ट, सूटकेस में मिला था कांग्रेस कार्यकर्ता का शव

हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। हिमानी नरवाल का शव 1 मार्च को रोहतक में एक हाईवे के पास एक सूटकेस के अंदर मिला था।

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस को 36 घंटे बाद सफलता मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी मृतका हिमानी नरवाल का दोस्त था. उसने हिमानी की हत्या उसी के घर में की थी. हत्या के बाद लाश को सूटकेस में बंद कर उसे सांपला बस स्टैंड पर फेंक आरोपी दिल्ली फरार हो गया था. हरियाणा पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. आरोपी का नाम सचिन बताया जा रहा है. वह रोहतक का रहने वाला है. उसने हिमानी की हत्या क्यों की? इसकी पूछताछ आरोपी से की जा रही है. हरियाणा पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से हिमानी का मोबाइल फोन और ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई है. आज सोमवार को हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

मकान में की थी हत्या

हरियाणा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमानी मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी सचिन रोहतक का रहने वाला है. सचिन ने हिमानी की हत्या उसके विजयनगर वाले मकान में की थी. आरोपी ने पहले हिमानी का मर्डर किया फिर उसके शव को सूटकेस में बंद कर उसे घर से 800 मीटर दूर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक दिया था. पुलिस ने शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

शादी के लिए तलाश रहे थे लड़का

हिमानी नरवाल की हत्या से हरियाणा में सनसनी फैल गई. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ नजर आने से हिमानी चर्चा में आई थीं. हिमानी के पिता ने पूर्व में सुसाइड किया था. वहीं, रंजिश के चलते उसके भाई की हत्या कर दी गई थी. हिमानी अपनी मां और एक भाई के साथ रोहतक के विजयनगर इलाके में रहती थी. परिजनों के मुताबिक, हिमानी की शादी इसी वर्ष होनी थी. उसके लिए लड़के की तलाश की जा रही रही थी. परिजनों ने बताया कि हिमानी ने 2024 में इलेक्शन में बिजी रहने के चलते 2025 में शादी करने के लिए बोला था.

पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है कांग्रेस : हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के हिमानी हत्याकांड को लेकर एसपी से बातचीत की। उन्होंने कहा है कि पुलिस व सरकार पीड़ित परिवार के लिए जल्द न्याय सुनिश्चित करे। दोषी को जल्द से जल्द कानून के शिकंजे में लाया जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस हिमानी के परिवार संग खड़ी है। पूर्व सीएम हुड्डा के निर्देश पर विधायक भारत भूषण बत्रा और विधायक इंदु राज नरवाल हिमानी नरवाल के घर पहुंचे। हुड्डा ने फोन पर परिवार से बात करके उन्हें ढांढस बंधाया और न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *