फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बढ़पुर स्थित एक गेस्ट हाउस में 13 अप्रैल को होने वाले गरबा नाइट कार्यक्रम के विरोध में हिन्दूवादी संगठन भी उतर आये है। सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने कलेक्टे्रट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हिन्दूवादी संगठनों ने दर्शाया कि रात्रि में नव युवक युवतियां नृत्य करते है और अनैतिकता फैलाते है। डांडिया क्लब नाइट द्वारा अश्लील नृत्य होता है। ऐसे कार्यक्रमों से संस्कृति का माहौल बिगड़ता है। युवक-युवतियां विभिन्न तरह की डे्रस पहनकर थिरकते है। मनोरंजन विभाग को भी टैक्स नहीं देेते है। भोलीभाली जनता पर गलत असर पड़ता है। इन लोगों को कराये जाने वाले कार्यक्रम की अनुमति प्रदान न की जाये, ताकि भारतीय संस्कृति को ठेस न पहुंचे। आयोजक संजीव कुमार बाथम द्वारा गरबा के आयोजनों को बताकर अनिमियतता फैलाकर पैसा लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है, जो गलत है। 13 अप्रैल को कार्यक्रम का आयोजन हुआ तो हिन्दूवादी संगठन इसका विरोध करेगें। इस मौके पर सुदीप कुमार, दिनेश मिश्रा, आकाश राजपूत, शिवाजी शर्मा, नयन जैन, सुजाता सिंह, हेमलता मिश्रा, अभिषेक शाक्य, नितिन, सुरजीत कुमार, अनुज श्रीवास्तव, रोहन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
गरबा व डांडिया नाइट कार्यक्रम के विरोध में उतरे हिन्दूवादी संगठन
