HMP वायरस के बढ़ रहे केस, आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू

बीते कुछ दिनों से अब भारत में भी HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) के मामले बढ़ रहे हैं. भारत में HMPV के 8 मामले सामने आ चुके हैं. अभी तक अधिकतर केस केवल बच्चों में ही आए हैं. इस वायरस से बच्चों को खांसी- जुकाम और कुछ मामलों में सांस लेने में परेशानी की समस्या भी हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय वायरस को लेकर सतर्क है. एचएमपीवी वायरस के मामले बच्चों में तो आ ही रहे हैं, लेकिन बच्चों के अलावा किन लोगों को इस वायरस से ज्यादा खतरा है.

हयूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के देश में मामले सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सरकार के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार और कफ के गंभीर लक्षण वाले मरीजों के आरटीपीसीआर टेस्ट करवाने को कहा है। साथ ही विशेष लैब शुरू करने की तैयारी है, जिसमें संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर अन्य टेस्ट होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रशासन को इन्फ्लूएंजा और गंभीर तीव्र श्वसन के संबंधित रोगियों की निगरानी रखने को कहा है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में ऐसे रोगियों के लिए अलग वार्ड की व्यवस्था करने को कहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि यह एक सामान्य वायरस है, जिससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस वायरस से इंफेक्शन देश में पहले भी होते रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने मंगलवार को सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक की। स्वास्थ्य सचिव ने इन्फ्लूएंजा और गंभीर तीव्र श्वसन के संबंधित रोगियों पर नजर रखने को कहा है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि कोविड से मिली सीख को ध्यान में रखते हुए, यह जरूरी है कि HMPV वायरस को हल्के में न लिया जाए. इस वायरस के बारे में जानकारी, लक्षण, और बचाव के उपायों को जानना जरूरी है.

HMPV वायरस से किसे है सबसे ज्यादा खतरा?

  • छोटे बच्चे: इनका इम्यून सिस्टम पूरी तरह से विकसित नहीं होता.
  • बुजुर्ग: उम्र के साथ शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है.
  • अस्थमा के मरीज: यह वायरस श्वसन तंत्र पर सीधा हमला करता है.
  • क्रॉनिक बीमारियों से ग्रस्त लोग: जैसे डायबिटीज या हृदय रोग के मरीज.

HMPV वायरस के लक्षण

  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में कठिनाई
  • गले में खराश
  • थकान और कमजोरी

HMPV वायरस से बचाव कैसे करें

  • हाथ धोकर भोजन करें
  • मास्क पहनें
  • संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाएं रखें.
  • संक्रमित वस्तुओं को छूने से बचें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *