आज बुधवार 8 जनवरी का आलू भाव , आज सातनपुर आलू मंडी में आमदनी लगभग 55 से 60 मोटर ,भाव स्थिर 1231 से 1411 रुपए कुंतल में ज्यादातर बिके , बाहरी मंडियों में अच्छी मांग के चलते बिकवाली अच्छी रही , किसानों को उम्मीद है कि महाकुंभ शुरू होने पर भाव में तेजी आएगी लेकिन जरुरी नहीं कि तेजी आएगी ही ,, इसलिए आलू की खुदाई करते रहें भाव अच्छा चल रहा है ।