नवाबगंज, समृद्धि न्यूज़।नगर के मोहल्ला सलेमपुर निवासी बालिस्टर के घर में आग लग गई। बालिस्टर के तीन पुत्र बड़ा पुत्र ब्रजेश जो अपने बच्चों के साथ पंजाब में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। दूसरा पुत्र अनूप कुमार अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। तीसरा पुत्र दिलीप जोकि गांव में रहता है। सोमवार रात दिलीप घर के बाहर वाले कमरे में बच्चों के साथ सो रहा था। और बालिस्टर बरतल स्थित अपने दूसरे घर में सो रहे थे। रात में लगभग साढ़े बारह बजे अचानक घर के एक कमरे से तेज आग की लपटें निकलने लगी। दिलीप ने घर में आग लग जाने की सूचना फोन पर अपने पिता वालिस्टर को दी और शोर शराबा किया। जिसपर मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। और बाल्टियों से पानी डाल कर आग बुझने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी भयानक थी। कि लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वालीस्टर सिंह ने घटना की जानकारी अपने पुत्र अनूप की दी। उन्होंने बताया कि कमरे में अनूप की शादी का सारा सामान बंद था। कमरे में एक बाइक, अलमारी, दो बक्से, ड्रेसिंग टेबिल, कूलर, फ्रिज व बक्से में रखा समान और अलमारी में रखा सारा सामान बुरी तरह जलकर राख हो गया। बालिस्टर ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दी।
