नवाबगंज, समृद्धि न्यूज़। झालर से करंट लगने पर मासूम की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
नवाबगंज के पुठरी के पास रावतपट्टी गांव में दीपावली की शाम एक दुखद घटना में दो वर्षीय बच्चे की बिजली के झालर से करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना सोमवार शाम लगभग सात बजे हुई जब परिवार घर की सजावट कर रहा था। रावतपट्टी निवासी आलोक कुमार अपने परिवार के साथ घर सजा रहे थे और बाजार से लाई गई बिजली की झालर की जाँच कर रहे थे। झालर की जाँच के बाद परिवार के अन्य सदस्य छत पर मोमबत्तियाँ लगाने चले गए। इसी दौरान आलोक दिवाकर का दो वर्षीय पुत्र सत्यम नीचे कमरे में खेल रहा था। खेलते-खेलते सत्यम ने जमीन पर रखी जल रही झालर के बल्ब को पकड़ लिया, जिससे उसे करंट लग गया। करंट लगने की जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुँचे। सत्यम की गंभीर हालत देखकर परिजन चीखने-चिल्लाने लगे और तुरंत उसे नवाबगंज के एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहाँ चिकित्सक ने सत्यम को मृत घोषित कर दिया।
सत्यम का शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माँ पूजा, पिता आलोक और बाबा जोगराज सहित सभी परिजन सत्यम के शव पर विलाप करने लगे। मृतक सत्यम की एक छोटी बहन सिद्धि भी है।
