सरकार के आठ साल कैसे बेमिसाल, मनरेगाकर्मियों को एक वर्ष से वेतन नहीं

हर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर, बगैर रिश्वत दिये कोई नहीं होता काम
स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था चौपट, पढ़े लिखे युवा लगा रहे ठिलिया
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। सरकार भले ही आठ साल बेमिसाल का रिपोर्ट कार्ड जारी कर अपनी पीठ स्वयं थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। चहुंओर भ्रष्टाचार हावी है। बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सूबे की सरकार ने आठ साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों की रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। जिसको जारी कर सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। आज किसी भी विभाग में बगैर रिश्वत के कोई काम नहीं होता है। थाने में बगैर पैसा दिये रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है। फरियादी न्याय के लिए थाने व प्रशासन के चक्कर लगा-लगाकर कुछ चकरघिन्नी बन जाता है। वहीं स्वास्थ्य व्यवस्थायें भी पूरी तरह से चौपट हैं। डाक्टर समय पर नहीं आते हैं। मरीज थक हारकर इंतजार करके अस्पतालों से लौट रहे हैं। वहीं शिक्षा व्यवस्था का भी यही हाल है। शिक्षक अपने हिसाब से स्कूल में आते हैं और समय गुजारकर वापस चले जाते हैं। जब कभी भी जिलाधिकारी आदि स्कूलों का निरीक्षण करते हैं, तो बच्चे अधिकारियों के सवालों का जवाब नहीं दे पाते हैं। पढ़े लिखे युवा ठिलिया लगाने को मजबूर हैं। उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। कई बीएड, बीटीसी व सी टैट क्वालीफाई किये बैठे हैं, लेकिन उनकी नियुक्ति अभी तक नहीं हो पायी है। मनरेगा योजना प्रधान व सचिवों के लिए दुधारु गाय साबित हो रही है। जो प्रधान साइकिल से चलते थे, वह आज एसी की गाडिय़ों में घूम रहे हैं। ऐसे में सरकार आठ साल बेमिसाल का नारा दे रही है। वहीं मनेरगा कर्मियों ने आज बीडीओ को ज्ञापन देकर एक वर्ष का वेतन मांगा। विकास खंड क्षेत्र नवाबगंज के समस्त रोजगार सेवकों है तथा विकास खंड कार्यालय मनरेगा कार्मियों ने अपनी मांगों को लेकर विकास खंड अधिकारी को ज्ञापन संौपा। जिसमें सभी कार्मिकों ने बताया कि उनको एक वर्ष से मानदेय नहीं दिया गया है ।जिस कारण वह तथा उनके परिवार भुखमरी की कगार पर हैं और जिन लोगों ने मनरेगा में श्रमिक के तौर पर काम किया, उनका भी पैसा नहीं भेजा गया है जिससे वह भी भुखमरी के कगार पर हैं और रोजगार सेवकों के दरवाजे पर रोजाना हाजिरी लगाते हैं। आज विकास खंड कार्यालय के मनरेगा कार्मिकों तथा रोजगार सेवकों ने नोडल अधिकारी एसडीम कायमगंज न्यायिक गजराज सिंह तथा विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर मानदेय दिलाये जाने की मांग की। इस मौके पर एसडीम कायमगंज न्यायिक गजराज सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक राहुल चंदेल, आलोक पाठक, रोजगार सेवक पुष्पेंद्र सिंह, सरजू यादव, नितिन कुमार, कुंवरपाल सिंह, कर्मवीर राजपूत सहित समस्त रोजगार सेवक व मनरेगा कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *