फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाबा नीम करोरी धाम में श्रद्धालुओं की सेवा करते हुए हनुमान चालीसा पुस्तकों और फलों का वितरण किया। इस सेवा कार्य के दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में अभय प्रताप सिंह राठौड़ निवासी हैदरपुर का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में भक्ति और सेवा की भावना को प्रबल करते हैं। श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए संगठन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए बोले ऐसे ही संगठन समाज को सही रास्ता दिखाते है। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हिंदू नव वर्ष पर विशाल रैली निकालने का संकल्प भी लिया। यह रैली हिंदू समाज को एकजुट करने और धार्मिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जाएगी। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला प्रभारी दिनेश भदौरिया, जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अभय प्रताप राठौड़, जिला उपाध्यक्ष अनुज चौहान, प्रशांत चौहान, अंश राठौर, सचिन सिंह सहित डेढ़ दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने वितरित किये फल व धार्मिक पुस्तकें
