समृद्धि न्यूज। असम के कोकराझार में देर रात 10:30 बजे के लगभग रेलवे ट्रैक पर जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा है। इसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। वहीं कुछ को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर आरपीएफए जीआरपी और स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट भी किया गया है। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आईईडी ब्लास्ट की आशंका जताई है।
