कम्पिल, समृद्धि न्यूज। विद्युत उपकेंद्र में इनकमिंग मशीन में अचानक ब्लास्ट होने से सैकड़ों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कल देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना जतायी जा रही है।
कंपिल विद्युत उपकेंद्र में बुधवार शाम 6 बजे अचानक इनकमिंग मशीन में तेज धमाके के साथ आग लग गई। जैसे-तैसे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना के कारण उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। 33/11 विद्युत उपकेंद्र कंपिल में हुए इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि दूर से गुजर रहे राहगीर भी उपकेंद्र की ओर दौड़ पड़े। ब्लास्ट के बाद मशीन में आग लग गई। जिसे सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने स्थानीय संसाधनों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बुझाया। इस घटना से कपिल, धर्मपुर ग्रामीण, धर्मपुर नलकूप, रुदायन ग्रामीण और रुदायन नलकूप सहित पांच फीडरों से जुड़े लगभग 150 गाँवों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। देर शाम बिजली गुल होने से घरों में अंधेरा छा गयाए हालांकि कुछ घरों में इन्वर्टर से रोशनी होती रही। गनीमत रही कि ब्लास्ट के समय ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर दीपक नल पर पानी भरने गए थे। जिससे वे बाल-बाल बच गए। जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि इनकमिंग मशीन में किसी कारण से ब्लास्ट हुआ था। जिससे आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया गया है और विद्युत कर्मी फाल्ट ठीक करने में जुटे हैं। उन्होंने गुरुवार शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना जताई है। फिलहाल विद्युत आपूर्ति बाधित होने से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युत उपकेंद्र की इनकमिंग मशीन में ब्लास्ट होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे
