अभियुक्त चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली फतेहगढ़ पंजीकृत मु0अ0सं0 273/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित प्रकाश में आये 01 अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर चोरी की गयी मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 19.१0.2025 को पीडि़त अजीत प्रताप सिंह पुत्र राकेश प्रताप सिंह निवासी जय नरायण वर्मा रोड थाना कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा अपनी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स नम्बर-यू.पी.७६एसी४४०४ की चोरी के सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ़ पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 273/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अभियुक्त उदित सिंह राठौर पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी बरिया नगला थाना कमालगंज का नाम प्रकाश में आया। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उदित सिंह राठौर उपरोक्त को चोरी की गयी मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *