फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार को आगजनी की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। मेरापुर थाना क्षेत्र के भूडऩगरिया गांव में पटाखे की चिंगारी से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई, वहीं कंपिल में पूजा के दीपक से एक नीम के पेड़ में आग लग गई।
पहली घटना मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भूडऩगरिया में हुई। यहां पूजा पत्नी रवि सक्सेना की झोपड़ी में पटाखे की चिंगारी गिरने से आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी में रखे कपड़े, बर्तन और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। पीडि़ता पूजा ने प्रशासन से निरीक्षण कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार रवि सक्सेना अपने छह बच्चों का भरण पोषण मजदूरी करके करते हैं। लेखपाल आशीष पाल ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है, लेकिन सूचना मिलने पर पीडि़त परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। दूसरी घटना कंपिल नगर के मोहल्ला कस्बा वार्ड अंबेडकर नगर में सती मैया के स्थान पर हुई। यहां एक नीम के पेड़ की जड़ पर सोमवार देर शाम एक महिला ने पूजा के बाद दीपक रख दिया था। दीपक की लौ से पेड़ के अंदरूनी हिस्से में आग फैल गई।मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास कियाए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका
पटाखे की चिंगारी से झोपड़ी जलकर राख
