नवविवाहिता की मौत पर हंगामा,मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद कन्नौज के गुखरु निवासी अवधेश ने बताया कि उन्होंने अपनी 30 वर्षीय पुत्री रामवाला की शादी 22 अप्रैल 2024 को भिड़ैल निवासी सूरज पुत्र रामेश्वर से की थी। सूरज पेशे से ड्राइवर है और दंपति का पांच माह का एक पुत्र देवांश भी है। अवधेश के अनुसार उनकी पुत्री कुछ समय से पीलिया की बीमारी से पीडि़त थी। उसका इलाज पहले फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो ससुराल पक्ष ने उसे तीन दिन पहले कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था। सोमवार रात इलाज के दौरान रामवाला की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष से मां श्रीदेवी, भाई राम और विवेक सहित अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इलाज में लापरवाही और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। वहीं पति सूरज का कहना है कि रामवाला गंभीर पीलिया और टीबी रोग से ग्रस्त थी और काफी समय से उसका इलाज करा रहा था। उन्होंने मायके पक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बताया। सूरज के अनुसार इलाज के दौरान भी मायके पक्ष के लोग कई बार अस्पताल आते जाते रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *