कम्पिल, समृद्धि न्यूज। कम्पिल क्षेत्र अंतर्गत गांव भोगपुर में मंगलवार को दोपहर एक किसान के खेत में दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला सांप मिला है। किसान सुरेंद्र शाक्य के तंबाकू की पौध वाले खेत में यह सांप देखा गया। जिससे क्षेत्र में कौतूहल का विषय बन गया। यह घटना कायमगंज क्षेत्र के अंतर्गत आती है। दो मुंह वाला सांप मिलने की खबर तेजी से फैली और इलाके में हडक़ंप मच गया। एक स्थानीय युवक ने इस दुर्लभ सांप को पकड़ लिया। उसने अपने दोस्तों के साथ सांप की तस्वीरें लीं। बाद में युवक ने सांप को उसी जगह पर सुरक्षित छोड़ दिया।
किसान के खेत में मिला दो मुंह वाला दुर्लभ प्रजाति का सांप
