पार्टी ने टिकट दिया तो चुनाव जीतकर दिखायेंगे: राजीव चतुर्वेदी

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने ब्राह्मण समाज से की पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। जैसे जैसे पंचायत चुनाव का समय करीब आ रहा है वैसे वैसे लोग चुनाव लडऩे के लिए गोटे बिछाने लगे है। हर कोई अपने आपको जिताऊ बता रहा है। 2026 में होने वाले आगामी जिला पंचायत चुनाव को लेकर नेता व समाजसेवी कमर कसने लगे है। बद्री विशाल डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व भाजपा नेता राजीव चतुर्वेदी ने गांव बघऊ में ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच पहुंचकर चुनावी चर्चा की। ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा एक बैठक का भी आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कई विशेष मुद्दों पर स्थानीय लोगों के साथ अहम चर्चा भी की गई। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि वह भाजपा के सिपाही है। अगर पार्टी उनको शमसाबाद प्रथम से चुनाव लड़ाती है तो पूरी दमदारी और निष्ठा के साथ चुनाव सिर्फ लड़ेंगे और जीतेंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सांसद मुकेश राजपूत पर आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया था और अपने आपको वह नेता जिला पंचायत सदस्य बताता है। जबकि सभी को पता है कि पिछली बार शमसाबाद प्रथम का आरक्षण बैकवर्ड था। तथा क्षेत्र में कभी भी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य नेकशे लाल को सामाजिक मंच पर नहीं लाया गया ना ही उनको सामाजिक कार्यों में आगे रखा गया। जिसके बह असली हकदार थे, जबकि उसका फायदा वह नेता उठा रहा है, जबकि जनता सब जानती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *