फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। स्वर्ग धाम पांचाल घाट में प्रभागीय वन अधिकारी के निर्देशन में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने वृक्षारोपण किया। कुल 101 पौधों का रोपण किया गया। डीएम के द्वारा वट वृक्ष का रोपण किया गया। उनके द्वारा वेदों में वर्णित वट वृक्ष की महिमा को विस्तार से बताया गया और कहा की वृक्ष हमारे के लिए प्रकृति का दिया हुआ वहां अनमोल उपहार है जिसकी तुलना किसी भी उपहार से नहीं की जा सकती है, इसलिए सभी को बढ़-चढक़र वृक्ष लगाने चाहिए और साथ-साथ उनकी देखभाल करके उन वृक्षों को बड़ा होने में सहयोग करना चाहिए। डीएम ने स्वर्ग धाम सेवादल के द्वारा श्मशान घाट पर चल रहे निर्माण कार्य और सफाई व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए बहुत प्रशंसा की गई और उन्होंने हर सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, प्रभावीय वन निदेशक राजीव कुमार, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा, सरदार गुरवीर सिंह उर्फ कुकू सरदार, रविंद्र प्रताप सिंह गुड्डे, सत्यपाल सिंह सोमवंशी, मुकेश सक्सेना, सुनील बाजपेई, भूपेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंस शुक्ला, विनय दीक्षित, श्यामेंद्र दुबे, नीरज, कोमल पांडे, मोहित खन्ना, रामदास गुप्ता, सौरभ पांडे, आलोक मिश्रा, लालू यादव, मनीष यादव, प्रधान नसरुद्दीन, शाहिद खान, बाबू खान आदि लोग मौजूद रहे। भईयन मिश्रा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और पौधे वितरित किये।
स्वर्गधाम पांचाल घाट पर डीएम ने किया वृक्षारोपण
