डीएम की अध्यक्षता में खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न

प्रोत्साहन हेतु 20 उदीयमान खिलाडिय़ों की सूची तैयार करने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। संचालन क्रीड़ाधिकारी द्वारा स्पोट्र्स स्टेडियम में आवश्यक बिन्दुओं को समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। डीएम ने निर्देशित किया कि जल्द ही शासन द्वारा निर्धारित तहसील स्तर पर समिति के अध्यक्ष संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी एवं सचिव जिला युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन करने हेतु तहसील खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन कराया जायेगा।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला स्पोट्र्स स्टेडियम में स्थापित अत्याधुनिक जिम को क्रियाशील किये जाने हेतु एवं आवश्यक कार्यों पर चर्चा, स्पोट्र्स स्टेडियम में स्थापित अन्य अवस्थापनाओं एवं स्टेडियम में आने वाले शौकिया खिलाडिय़ों से जमा कराये जाने हेतु शुल्क निर्धारण के विषयों पर चर्चा परिचर्चा की गई। जनपद में संचालित जिम तथा स्वीमिंग पूल का रजिस्ट्रेशन 15 हजार रुपये वार्षिक जमाकर कराया जाना एवं डीएम कार्यालय द्वारा असलहों का लाईसेंस लेने वालों तथा जिला आबकारी अधिकारी द्वारा शराब लाईसेंस लेने वालों से 5 हजार रुपये वार्षिक प्रोत्साहन समिति में जमा करवाये जाने हेतु निर्देशित किया। स्पोट्र्स स्टेडियम के नवनिर्मित भारोत्तोलन भवन में स्थापित अत्याधुनिक जिम में साज-सज्जा, आवश्यक सामग्री लगाया जाना, अत्याधुनिक जिम के रजिस्ट्रेशन/मासिक शुल्क निर्धारण किया जाना, जिसमें जिम करने आने वाले प्रति व्यक्ति से 1 हजार रुपये प्रतिमाह शुल्क के रूप में जमा कराया जाना सर्वसम्मति से निर्धारित किया गया। जिम करने वाले आने वाले व्यक्तियों को सीखाने के लिए एक क्वालिफाईड जिम ट्रेनर की नियुक्ति की जाना भी सुनिश्चित किया गया। स्पोट्र्स स्टेडियम में संचालित बैडमिण्टन हॉल के रख-रखाव हेतु बैडमिण्टन खेलने वाले खिलाडिय़ों के शुल्क निर्धारण हेतु प्रति व्यक्ति 800 रूपये प्रतिमाह प्रतिघण्टा शुल्क के रूप में जमा कराये जाने हेतु भी सुनिश्चित किया गया।
जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव द्वारा प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु कबड्डी मैट उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने स्टीमेट उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिला खेल कार्यालय स्पोट्र्स स्टेडियम में संचालित बहुउद्देशीय हॉल के ऊपर खाली पड़े हॉल में नयी अवस्थापना हेतु टेबल टेनिस स्थापित कर संचालित किये जाने हेतु निर्णय लिया गया। शासन के आदेशों के क्रम में निर्णय लिया गया कि जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीड़ाधिकारी की समिति गठित किया जाये एवं जनपद के 20 उदीयमान खिलाडिय़ों की सूची तैयार की जाये, जिन्हे प्रोत्साहन की सहायता प्रदान किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *