समृद्धि न्यूज। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का सबसे बड़ा कारण आतंकवाद रहा है। जयशंकर इस वक्त यूरोप में ब्रसेल्स के दौरे पर हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की शून्य-सहिष्णुता नीति को दोहराया। उन्होंने सोमवार को दिए एक मीडिया इंटरव्यू में कहा हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारा संदेश स्पष्ट है कि अगर वे अप्रैल जैसे बर्बर हरकतें जारी रखते हैं, तो इसका जवाब दिया जाएगा और यह जवाब आतंकी संगठनों और उनके नेतृत्व के खिलाफ होगा।
जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों अपने यूरोप दौरे पर हैं। जहां से उन्होंने आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है। जयशंकर ने कहा कि अगर भारत को आतंकवादी हमलों के लिए उकसाया गया, तो भारत पाकिस्तान के अंदर तक जाकर हमला करने में हिचकिचाएगा नहीं। ब्रसेल्स में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि हमे परवाह नहीं कि आतंकी कहा है, अगर आतंकी पाकिस्तान के अंदर हैं, तो हम भी पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारेंगे। यह बयान उन्होंने यूरोपीय संघ के उच्च स्तरीय व्यापार संवादों में भाग लेते हुए दिया। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बात उस सवाल के जवाब में कही, जब बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर फिर से आतंकी हमला होता है तो भारत क्या करेगा। जयशंकर ने इस सवाल के जवाब में सख्त अंदाज में कहा कि अब हम घर में घुसकर मारेंगे।
उन्होंने आगे कहा हमें परवाह नहीं कि वे कहां हैं, अगर वे पाकिस्तान के भीतरी इलाकों में हैं, तो हम पाकिस्तान में उतने भीतर तक जाएंगे। भारत और पाकिस्तान, दो परमाणु हथियारों से लैस पड़ोसियों के बीच तनाव 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ गया था। इस आतंकी घटना में 26 लोगों की जान चली गई। भारत ने जवाब में 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए।
सैन्य नुकसान के बारे में पूछे जाने परए जयशंकर ने संकेत दिया कि संबंधित प्राधिकरण उचित समय पर इस मामले को संबोधित करेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों ने पाकिस्तानी वायु सेना को कहीं अधिक व्यापक नुकसान पहुंचाया। जिसके चलते अंतत: पाकिस्तान को शांति की मांग करनी पड़ी। जयशंकर ने कहा मेरे लिए राफेल कितना असरदार रहा या और दूसरे सिस्टम कितने प्रभावी रहे, मेरे लिए इसका सबूत देने के लिए पाकिस्तान के नष्ट किए गए हवाई अड्डे हैं।
लड़ाई सिर्फ इसलिए रुकी क्योंकि हमने उनके 8 हवाई अड्डे निष्क्रिय कर दिए
विदेश मंत्री ने कहा 10 मई को लड़ाई केवल एक वजह से रुकी, वह यह कि 10 तारीख की सुबह हमने मुख्य आठ पाकिस्तानी हवाई अड्डों पर हमला किया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने कहा गूगल पर रनवे और उन हैंगरों की तस्वीरें उपलब्ध हैं, जिन पर हमला हुआ है।