मोदी के सामने रखेंगे बात, न्याय न मिला तो दे देंगे इस्तीफा-अवधेश प्रसाद

दलित युवती जघन्य हत्याकांड मामले को लेकर प्रेस वार्ता में रो पड़े सपा सांसद
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। करीब दो दिन पूर्व कोतवाली अयोध्या के शहनवा क्षेत्र में हुए दलित युवती का जघन्य हत्याकांड मामला अब तूल पकड़ रहा है।मामले में सपा नेताओं द्वारा तल्ख तेवर अख्तियार करने के बाद अब हर वर्ग से मुखाल्फत की गूंज सुनाई देने लगी है।इस बीच पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिसकी पुष्टि एसएसपी राजकरण नैय्यर भी करते है लेकिन हत्याकांड के दूसरे दिन की देर शाम तक यह बताने के लिए कोई भी पुलिस अधिकारी तैयार नहीं था कि हिरासत में लिए गए व्यक्ति का इस हत्याकांड से क्या सरोकार है?इधर इस विभत्स हत्याकांड के दूसरे दिन भी सपा नेता पूरी तरह से संवेदनशील और आक्रामक तेवर में नजर आए। सपा नेताओं की संवेदनशीलता और आक्रामकता का अंदाजा सिर्फ इतने से ही लगाया जा सकता है कि हत्याकांड पर विरोध की रणनीति साझा करने के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान सांसद अवधेश प्रसाद फूट फूट कर रोने और भी बिलखने लगे।अपनी भावुकता के दायरे से बाहर जाते हुए सांसद श्री प्रसाद ने यहां तक कह डाला कि इस मामले को लेकर वे अपनी बात लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखेंगे और यदि उन्हें वहां भी न्याय नहीं मिला तो वे लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल हुआ यूं कि रविवार की सुबह दलित युवती के जघन्य हत्याकांड मामले पर विरोध दर्ज कराने की रणनीति साझा करने के लिए सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय और जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव की ओर से एक आवश्यक प्रेस वार्ता बुलाई गई थी लेकिन जैसे ही प्रेसवार्ता शुरू वैसे ही इस हत्याकांड की निंदा करते करते सांसद श्री प्रसाद बेहद भावुक होकर रोने और बिलखने लगे जिससे वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।लड़खड़ाते शब्दों में सांसद श्री प्रसाद ने कहा कि हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम,हे सीता मइया,कहां हो?आज आपकी नगरी में ये क्या हो गया?हम उस बिटिया को बचाने में नाकामयाब हो गए,इतिहास हमें क्या कहेगा?उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में पीड़िता को न्याय नहीं मिला, तो वह दिल्ली जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बात को रखेंगे और यदि वहां से भी बिटिया को न्याय नहीं मिला तो वे लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।इस दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय और जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव सांसद श्री प्रसाद को चुप कराने,सांत्वना देने और कविता की लड़ाई मजबूती से लड़ने के लिए हिम्मत देते रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को तीन दिन से लापता हुई युवती का शव नग्न अवस्था में मिला था।युवती के हाथ पैर बंधे थे शरीर में कई अंग क्षत विक्षिप्त स्थिति में खून से सने थे,जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवती के साथ हैवानियत कर उसकी हत्या कर उसे छोड़ दिया गया है।प्रेस वार्ता के दौरान जाफर मीसम, प्रवक्ता राकेश यादव व बलराम यादव सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अमिताभ श्रीवास्तव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *