दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर और उत्तर पश्चिम भारत का मौसम अगले 24 घंटे के अंदर बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और बौछारें देखी जा सकती हैं. पहाड़ों में भी बारिश का दौर जारी रहे और ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के हालात बन सकते हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक देखने को मिल सकती है. जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान में 3-4 फरवरी तक बारिश के आसार बन रहे हैं.अगले चौबीस घंटे के मौसम की बात करें तो दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे का दौर शनिवार रात से जारी है. हरियाणा में शुक्रवार रात को भी कोहरा देखा गया था. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव से ठंड की बढ़ोत्तरी के आसार फिलहाल नहीं बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो निकट भविष्य में अचानक तापमान में गिरावट के आसार नहीं बन रहे हैं.
बारिश और बर्फबारी वाले राज्य:
3 से 5 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 3-5 फरवरी के बीच हल्की बारिश जबकि लक्षद्वीप में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है.
किन राज्यों में घना कोहरा रहेगा?
पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह और शाम को कोहरा देखने को मिलेगा. IMD ने इन राज्यों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
उत्तर भारत: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश
पूर्वी भारत: बिहार, ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल
उत्तर-पूर्व भारत: असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा
हिमालयी क्षेत्र: उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम
दिल्ली-NCR में भी हल्का कोहरा रहेगा, जिससे सुबह-शाम ठंडक महसूस होगी.