अहरौरा/मिर्जापुर थाना क्षेत्र के पट्टी कला निर्मलवा में प्लाटिंग भूमि का कीमत बढ़ाने के लिए सिंचाई विभाग के नहर में अवैध रूप से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था सिंचाई विभाग के जेई ओम प्रकाश के द्वारा मना करने के बावजूद भी भू माफिया के द्वारा जबरन नहर पर अवैध रूप से पुल का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी सिकायत सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद से क्षेत्रीय लोगों ने की क्षेत्रीय लोगों की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सपा नगर अध्यक्ष ने जे ई ओम प्रकाश से बातचीत की बातचीत के दरमियान जे ई ने सपा नगर अध्यक्ष को यह आश्वासन दिया कि जो अवैध रूप से पुल का निर्माण हो रहा है वह गलत है जिसकी सूचना मैं लिखित रूप से एक तहरीर अहरौरा थाने में दे दी है
तहरीर मिलने के पश्चात थाना अध्यक्ष अजय सेठ ने अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बना रहे पुल निर्माण कार्य को जेसीबी द्वारा तुरंत गिरवाया गया उसके बाद सख्त हिदायत दी कि बिना किसी भी आदेश के पुल का निर्माण न कराया जाए दोबारा ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक मौके पर शांति व्यवस्था बनी रही।
सपा नगर अध्यक्ष की पहल पर अवैध पुलिया निर्माण को ध्वस्त कराया गया
